Chhindwara News: छिदवाड़ा में 5 मजदूर चट्टान ढहने से मलबे में दबे, रेस्क्यू के बाद इन्हीं 5 मजदूरों को मिलने वाली है कड़ी सजा, पर क्यों..?

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से बीती रात एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहाँ पेंच क्षेत्र के इकलहरा में स्थित एक कोयला खदान में चट्टान ढहने से पाँच मजदूर दब गए।

Chhindwara News: छिदवाड़ा में 5 मजदूर चट्टान ढहने से मलबे में दबे, रेस्क्यू के बाद इन्हीं 5 मजदूरों को मिलने वाली है कड़ी सजा, पर क्यों..?

chhindwara news/ image source: IBC24

Modified Date: November 17, 2025 / 12:02 pm IST
Published Date: November 17, 2025 11:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा के पेंच क्षेत्र के इकलहरा में अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा।
  • बंद खदान में चट्टान ढहने से 5 मजदूर दबे।
  • 1 घायल को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया।

Chhindwara News: छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से बीती रात एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहाँ पेंच क्षेत्र के इकलहरा में स्थित एक कोयला खदान में चट्टान ढहने से पाँच मजदूर दब गए। हादसा उस समय हुआ जब खदान में अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था। बताया जा रहा है कि यह खदान लंबे समय से बंद पड़ी थी, लेकिन कुछ स्थानीय लोग रात के अंधेरे में यहाँ अवैध खनन गतिविधियां संचालित कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला ?

Chhindwara News: जानकारी के मुताबिक़, घटना अचानक उस समय हुई जब खदान की भीतरी दीवार का एक हिस्सा ढह गया, जिससे अंदर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और ग्रामीणों की मदद से सभी पांच लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, उनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे तुरंत नागपुर के अस्पताल रेफर किया गया। बाकी चार घायलों को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

अवैध खनन कई दिनों से जारी था

Chhindwara News: स्थानीय लोगों का कहना है कि इकलहरा क्षेत्र में अवैध खनन कई दिनों से जारी था, लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बंद खदानों में सुरक्षा इंतजामों का अभाव रहता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध खनन माफिया रात में सक्रिय रहते हैं और प्रशासन की नजरों से बचकर खतरनाक तरीके से खनन करवाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।