Chhindwara Vip Road Viral Video: नशे में टुन्न युवक ने स्कूटी से मचाया गदर, फिर डीआईजी बंगले के बाहर हो गया ऐसा कांड, आप भी देखें वायरल वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 05:29 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 05:32 PM IST

Chhindwara Vip Road Viral Video/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा के VIP इलाके में नशे में धुत स्कूटी सवार का उत्पात
  • डीआईजी बंगले के पास सुरक्षा बैरिकेड से टकराई स्कूटी
  • कार को टक्कर मारकर सड़क पर गिरा युवक

Drunk Man Rides Scooty छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सोशल मीडिया पर शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले VIP इलाके से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डीआईजी बंगले के पास नशे में धुत एक स्कूटी सवार युवक ने जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत युवक पहले सुरक्षा बैरिकेड्स से टकराया, फिर एक कार को टक्कर मारते हुए सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

drunk scooter rider नशे में धुत होकर लहरा रही थी गाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले के VIP इलाके का है। Drunk Man video स्कूटी सवार युवक नशे में इतना चूर था कि उसे वाहन पर नियंत्रण नहीं था। सबसे पहले उसने डीआईजी आवास के सामने लगाए गए सुरक्षा बैरिकेड को टक्कर मारी। टक्कर के बाद भी वह नहीं रुका और स्कूटी अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई। कुछ ही पलों में वह एक कार से जा भिड़ा और पलटते हुए सड़क पर गिर पड़ा।

chhindwara vip road सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पीछे चल रही दूसरी कार में सवार युवकों ने बना लिया। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल, इस पूरे घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। drunk men viral video

ये भी पढ़ें

यह घटना कहां की है?

यह घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के VIP इलाके की है, जहां डीआईजी का बंगला स्थित है।

स्कूटी सवार युवक की हालत कैसी थी?

युवक नशे में धुत था और स्कूटी पर नियंत्रण खो चुका था।

घटना कैसे हुई?

पहले युवक ने सुरक्षा बैरिकेड को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर एक कार से टकराया और सड़क पर गिर पड़ा।