Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए नकुलनाथ ही होंगे छिंदवाड़ा सीट से प्रत्याशी, भरे मंच से किया ऐलान
Loksabha Election 2024 परासिया की जनसभा में सांसद नकुलनाथ ने किया ऐलान, कहा, मैं ही रहूंगा लोकसभा का प्रत्याशी
Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है। वर्तमान में 28 सीटों बीजेपी का कब्जा है तो एक मात्र छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास है। यहां से वर्तमान सांसद नकुलनाथ है। अब इस सीट पर बीजेपी की नजर है। इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस सीट को भी जीतना चाहती है। तो उधर कांग्रेस इस सीट को बचाना चाहती है।
Loksabha Election 2024: इस सीट पर चर्चाओं में उम्मीदवारों के तौर पर पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम चल रहा था लेकिन आज नकुलनाथ ने इस पर विराम लगा दिया है। परासिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नकुल नाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मैं ही लोकसभा का प्रत्याशी रहूंगा।
ये भी पढ़ें- Side Effects Of Headphones: सावधान! क्या आप भी करते है लगातार हेडफोन-ईयरफोन का इस्तेमाल, तो रुक जाइए वरना…

Facebook



