CM Mohan Met PM Modi: सीएम यादव ने पीएम मोदी को एमपी आने का दिया निमंत्रण, संसद भवन में दोनों नेताओं के बीच इस विषय पर हुई चर्चा

CM Mohan Met PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, संसद भवन में हुई पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

  •  
  • Publish Date - February 5, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - February 5, 2024 / 04:03 PM IST

CM Mohan Met PM Modi: दिल्ली। मिशन 29 लेकर चल रही मध्यप्रदेश बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय नेताओं के एमपी में चुनावी दौरे होने वाले है प्रदेश की जनता को कई सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है।

CM Mohan Met PM Modi: संसद भवन में हुई मुलाकात में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन का निमंत्रण दिया। इस दौरान सीएम यादव ने 11 फरवरी को झाबुआ में होने वाले जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रधानमंत्री से प्रदेश के विकास और योजनाओं पर भी चर्चा की है। प्रधानमंत्री का 11 फरवरी को झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

CM Mohan Met PM Modi: मुलाकात के बाद मुख्‍यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हर अच्‍छे कार्य में प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद मिलता रहा है। वे चाहते हैं कि राज्‍य में जन कल्‍याणकारी कार्यों का सिलसिला जारी रहे। उन्‍होंने मप्र के हर जन उपयोगी कार्य में सरकार को सहायता देने का वादा किया है।

CM Mohan Met PM Modi: इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज संसद भवन में ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। मध्यप्रदेश के आगामी दौरे को लेकर चर्चा की है साथ ही मुख्यमंत्री ने बीजेपी के राष्‍ट्रीयअध्‍यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी मुलाक़ात की है। उधर मुख्यमंत्री की मुलाकात पर कांग्रेस ने तंज कसा है तो वही बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि वंशवाद और पठ्ठावाद वाली कांग्रेस को यह सब समझ नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें- Side Effects Of Headphones: सावधान! क्या आप भी करते है लगातार हेडफोन-ईयरफोन का इस्तेमाल, तो रुक जाइए वरना…

ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Custody Parole: मनीष सिसोदिया को मिली बड़ी राहत, बीमार पत्नी से मिलने की मिली इजाजत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें