Chhindwara news: पुलिस से हुज्जत पड़ी भारी.. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर बलवा का केस दर्ज, जानें मामला
पुलिस से हुज्जत पड़ी भारी.. युवक कांग्रेस अध्यक्ष पर बलवा का केस दर्ज, जाने मामला Rebellion case filed against Youth Congress President
Rebellion case filed against Youth Congress president for clashing with police
छिंदवाड़ा। शहर के फव्वारा चौक पर रविवार को पुतला दहन के दौरान पुलिस से हुज्जत करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस से धक्का मुक्की और शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य याहके समेत अन्य पर बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read more: बेरहम चाचा ने माथे पर तीर मारकर ले ली मासूम की जान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि रविवार को फव्वारा चौक पर बिना अनुमति एकत्र होकर कुछ लोग पुतला दहन का प्रयास कर रहे थे। पुलिसकर्मी उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे, तभी एकलव्य याहके समेत अन्य लोगों ने पुलिस से हुज्जत की थी। धक्का मुक्की के दौरान पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है।
Read more: कलेक्टोरेट में फैमिली ड्रामा, आपस में भिड़े दो भाई, सास-बहू की भी झूमाझटकी, फिर जो हुआ
इस आधार पर कोतवाली थाने में एकलव्य याहके समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 353, 332 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान बने वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। IBC24 से अजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Facebook



