‘उनके पेट में पल रहा बच्चा मेरा नहीं हैं’.. सुसाइड नोट के साथ युवक का शव बरामद
'उनके पेट में पल रहा बच्चा मेरा नहीं हैं'.. 'Child in his stomach is not mine', Youth's body recovered with suicide note
विदिशाः मध्यप्रदेश के विदिशा के बाईपास रोड पर एक 28 साल के युवक का शव मिला है। जिसके पास से पुलिस को 2 पन्ने का सोसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें एक लड़की के साथ 7 साल से लिव इन में होने की बात लिखी गई है। साथ ही डेढ़ माह के गर्भ होने की बात भी लिखी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : 786 सीरीज वाला ये नोट बनाएगा आपको करोड़पति, कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानिए कैसे?
नोट में ये भी लिखा है कि लड़की की सगाई हो चुकी है और जो बच्चा है वो उसके मंगेतर का है। सुसाइड नोट में DNA करवाने की बात कही है। पुलिस को पहली नजर में ये जहर खा कर सुसाइड करने का मामला लग रहा है।
Read more : बिना लाइसेंस के चल रहे राजधानी के 654 हॉ़स्पिटल और क्लीनिक, कहीं आप भी तो नहीं करवा रहे यहां इलाज
वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि इसे कोई लड़की कई महिनों से युवक को परेशान कर रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Facebook



