गणतंत्र दिवस पर कोरोना का साया, पहली से 10वीं तक बच्चे कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, DPI ने जारी किया निर्देश
पहली से 10वीं तक बच्चे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिलः Children will not participate in Republic Day from 1st to 10th
भोपालः Children will not participate in Republic Day मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। अलग- अलग जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं स्कूली बच्चे की भी कोरोना के जद में आ रहे है। वहीं अब गणतंत्र दिवस पर भी कोरोना खतरा मंडरा रहा है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने स्कूलों में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने निर्देश जारी तक दिया है।
Read more : इस प्राथमिक स्कूल के 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, अगले आदेश तक स्कूल बंद
Children will not participate in Republic Day बता दें कि राज्य में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। आज ही सागर जिले के राजौला प्राथमिक स्कूल के 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले है। बंडा BMO डॉ अमित आनंद असाटी ने इसकी पुष्टि की है। राजौला प्राथमिक स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
Read more : प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को इस दिन मिलेगी छुट्टी, नहीं कटेगी सैलरी, श्रम विभाग ने जारी किया आदेश
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को पूरे राज्य में 3 हजार 160 नए मरीज मिले है। वहीं एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 493 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर लौटे। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11265 है। नए मरीज मिलने के बाद अब मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 6 हजार 803 हो गई है।

Facebook



