आधारशिला संस्थान पर बाल आयोग की टीम की दबिश, यौन प्रलोभन देने के मामले में मिले दस्तावेज

आधार शिला संस्थान पर बाल आयोग की टीम की दबिश! Children's Commission team's raid on Aadhar Shila Sansthan

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 03:01 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 04:24 PM IST

दमोह। Children’s Commission team’s raid आधारशिला संस्थान पर बाल आयोग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दमोह के मिशनरी अजय लाल के आधार शिला संस्थान में बाल आयोग ने छापा मारा है। इस दौरान आयोग ने कर्मचारी के यौन प्रलोभन देने के मामला में दस्तावेज भी बरामद किए है।

Read More: DK Shivakumar in Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, भस्म आरती में हुए शामिल

Children’s Commission team’s raid मामले पर NCPCR के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट किया है। ​जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘दमोह मध्यप्रदेश में मिशनरी माफिया अजय लाल द्वारा संचालित बालगृह के कर्मचारी द्वारा एक बालिका को यौन प्रलोभन देने का मामला सामने आया है,कुछ दस्तावेज मिले हैं। राज्य बाल आयोग के सदस्यों की टीम दमोह में जाँच के लिए पहुँची है। उल्लेखनीय है कि यह बाल,गृह किशोर न्याय अधिनियम की निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है व पूर्व में भी ।

Read More: Mangal Dhillon Passes Away: जाने माने एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, जन्म दिन मनाने से 4 दिन पहले दुनिया को कहा अलविदा

NCPCR द्वारा सरकार को बताया गया है तथा FIR भी दर्ज हुई है,परंतु कतिपय सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति आपराधिक लापरवाही का परिणाम है कि किशोरवय बालिकाएँ ग्रूमिंग एवं यौन दुराचार का शिकार हो रही हैं। आपको बता दें कि यह बाल गृह किशोर न्याय अधिनियम द्वारा पंजीकृत नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि नाबालिग ग्रूमिंग और यौन शोषण का शिकार हो रही।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक