संजीवनी एंबुलेंस के शुभारंभ में आपस में ही भिड़े भाजपा नेता, विधायक राकेश गिरी गोस्वामी बोले- सीएम शिवराज से करूंगा शिकायत

संजीवनी एंबुलेंस के शुभारंभ में आपस में ही भिड़े भाजपा नेता! Clash Between Bjp Leaders during Inauguration of Sanjivani Express

  •  
  • Publish Date - May 1, 2022 / 12:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

टीकमगढ़: Clash Between Bjp Leaders जिले में संजीवनी एंबुलेंस के शुभारंभ में BJP नेताओं के बीच विवाद हो गया।

Read More: ‘कोयला और बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश’ पूर्व सीएम कमलना​थ सरकार ने साधा निशाना

Clash Between Bjp Leaders दरअसल शुभारंभ के लिए CMHO के बताए समय पर विधायक राकेश गिरी गोस्वामी के पहुंचने के पहले ही खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी, BJP जिला अध्यक्ष समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके थे, जिससे विधायक राकेश गिरी गोस्वामी नाराज हो गए।

Read More: सिटी बसों के फिर से संचालन के लिए निगम ने भेजा प्रस्ताव, लेकिन खड़े-खड़े ही कंडम हो गई 70 में से 56 बसें

नाराज होकर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि वो मामले की शिकायत CM शिवराज से करेंगे।

Read More: शुरू हुई परसा कोल ब्लॉक के एक्सटेंशन के लिए पेड़ों के सर्वे और कटाई, दो लाख पेड़ों को काटे जाने की आशंका