‘कोयला और बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश’ पूर्व सीएम कमलनाथ सरकार ने साधा निशाना
'कोयला और बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश' ! Former CM Kamal Nath Says MP Is Suffering from Coal and Electricity Crisis
MP Assembly Election 2023
भोपाल: Coal-Electricity Crisis लाउडस्पीकर पर जारी सियासत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है, जिसमें कमलनाथ ने कहा कि लाउडस्पीकर एक निजी मामला है। इसे पब्लिक का मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी है।
Coal-Electricity Crisis कमलनाथ ने कहा कि लाउडस्पीकर अगर भड़काने वाला हो तो इसपर जरूर कार्रवाई हो, उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर वो सहमत नही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोल संकट पर बयान देते हुए कहा कि पूरा प्रदेश कोयला और बिजली संकट से जूझ रहा है। व्यापारी, किसान और छात्र सभी वर्ग इससे परेशान है।
लेकिन सरकार इस विषय को मजाक में ले रही है। साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में व्यस्त होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।

Facebook



