Clean Up Workers Protest After Police Man Beats Driver of Garbage Van

कचरा गाड़ी के ड्राइवर से पुलिसकर्मी ने की मारपीट, नाराज सफाई​कर्मियों ने किया चक्का जाम

कचरा गाड़ी के ड्राइवर से पुलिसकर्मी ने की मारपीटClean Up Workers Protest After Police Man Beats Driver of Garbage Van

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : January 5, 2022/11:51 pm IST

दतिया: Clean Up Workers Protest सफाई कर्मियों और पुलिस के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल मंगलवार को नगर पालिका की कचरा गाड़ी के ड्राइवर के साथ पुलिस ने मारपीट कर दी थी, जिससे नाराज सफाईकर्मियों ने राजगढ़ चौराहे पर चक्का जाम करते हुए धरना दिया। जैसे तैसे विवाद सुलझा ही था कि मृत गाय को लेकर जा रहे सफाई कर्मी के साथ फिर से पुलिस ने मारपीट कर दी।

Read More: सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना से पहले किया जा रहा वज्रलेप, क्षरण से बचाएगा 25 साल तक

Clean Up Workers Protest गुस्साए सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सफाईकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए नगर पालिका की तालाबंदी भी की और कोतवाली थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। बता दें कि सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर में जगह जगह कचरा फैला हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: आबकारी विभाग उदासीनता के चलते फल-फूल रहे शराब माफिया, धड़ल्ले से खपा रहे अवैध शराब

 
Flowers