धनतेरस के मौके पर परिवार समेत न्यू मार्केट पहुंचे CM चौहान, खरीदे पूजा की थाली और बर्तन
धनतेरस के मौके पर परिवार समेत न्यू मार्केट पहुंचे CM चौहान, खरीदे पूजा की थाली और बर्तन! CM Chouhan bought puja thali and utensils
भोपाल। CM Chouhan bought puja thali and utensils मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह, पुत्र कुणाल एवं कार्तिकेय चौहान के साथ रोशनपुरा चौराहा पहुँचकर धनतेरस के अवसर पर खरीददारी की। उन्होंने शगुन स्वरूप एक चाँदी का सिक्का, पूजा की थाली और बर्तन खरीदा। मुख्यमंत्री चौहान ने जाएका पान भंडार की दुकान पर पान भी खाया।
CM Chouhan bought puja thali and utensils मुख्यमंत्री चौहान ने बाजार में धनतेरस की खरीदारी के लिए आये सभी नागरिकों से भेंट कर धनतेरस की शुभकामनाएँ भी दी। नागरिकों ने मुख्यमंत्री चौहान के साथ सेल्फी भी ली।
Read More: Paytm Gold: मात्र 1 रुपये में घर बैठे खरीदिए 24 कैरेट का सोना, यहां जानें प्रोसेस
मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए प्रदेशवासियों से अपील की कि गरीब और जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशियाँ बाँटे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण जो बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं, उनके साथ मैं दीपावली का पर्व मना कर खुशियाँ बाटूंगा।

Facebook



