CM Dr. Mohan Yadav
CM Dr. Mohan Yadav called meeting Today : भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुखिया के तौर पर डॉ मोहन यादव ने सीएम पद की आज शपथ ले ली है। शपथ लेते ही सीएम डॉ मोहन यादव ने लाउड स्पीकर की सीमित ध्वनि को लेकर आदेश भी दिया है। तो वहीं अब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने गुरूवार दोपहर को मंत्रालय में बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में सभी विभागों के ACS,PS,कमिश्नर और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी होगी।
वहीं आज के ही दिन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। दोपहर 12 बजे मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। यात्रा को लेकर कलेक्टर और कमिश्नर से चर्चा भी करेंगे।
सीएम डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को भी कुछ आदेश दिए। आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, अनियमित एवं अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर ही प्रतिबंध रहेगा। नियमित एवं नियंत्रित (अनुमत्य डेसिबेल के) उपयोग पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। मंत्रालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ कैबिनेट में डिप्टी मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में मुख्य सचिव और मंत्रालय के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
CM Dr. Mohan Yadav called meeting : वहीं दूसरी ओर गुरूवार को सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश के सब से वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को राजभवन में राज्यपाल प्रोटम स्पीकर की शपथ दिलायेंगे। इससे पहले गोपाल भार्गव के पास PDW मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। रहली विधानसभा से गोपाल भार्गव ने भारी मतों से जीत हासिल कर 9वीं बार विधायक बने हैं। तो वहीं मुरैना जिले की दिमनी से चुने गए विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है।