School Chale Hum Abhiyan-2025: सीएम डॉ मोहन यादव ने किया ‘स्कूल चलें हम अभियान-2025’ का शुभारंभ, आयोजित किया गया राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
School Chale Hum Abhiyan-2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "स्कूल चलें हम" अभियान - 2025 का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में नव प्रवेशी
School Chale Hum Abhiyan-2025/ Image Credit: IBC24
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "स्कूल चलें हम" अभियान - 2025 का शुभारंभ किया।
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव के स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया।
- सीएम डॉ यादव ने राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया।
भोपाल: School Chale Hum Abhiyan-2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी (ओल्ड कैंपियन) में प्रात: 9 बजे “स्कूल चलें हम” अभियान – 2025 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके बाद सीएम डॉ यादव ने राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ भी किया।
प्रदेश में है 92 हजार सरकारी स्कूल
School Chale Hum Abhiyan-2025: बता दें कि, मध्य प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल है। इनमें प्रायमरी, मीडिल, हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं । स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन दो अप्रैल को शालाओं में “भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रबुद्ध और सम्मानित व्यक्तियों को प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट के लिये आमंत्रित किया जायेगा।
भोपाल में राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, सीएम मोहन यादव कार्यक्रम में शामिल #LIVE
#SchoolChalehum #स्कूल_चलें_हम #Bhopal #MadhyaPradesh @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 https://t.co/UGsCsHWVyz
— IBC24 News (@IBC24News) April 1, 2025
आयोजित किए जाएंगे कई कार्यक्रम
School Chale Hum Abhiyan-2025: “स्कूल चलें हम अभियान” के अंतर्गत 3 अप्रैल को शाला स्तर पर पालकों के साथ सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। ” स्कूल चलें हम अभियान” के अंतर्गत 4 अप्रैल को ऐसे छात्रों को चिन्हित किया जायेगा, जो किन्हीं वजहों से कक्षोन्नति प्राप्त करने में असफल हो गये हैं। पालकों को इन बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिये समझाइश दी जाएगी।

Facebook



