CM Mohan Yadav On Harda Firecracker Factory Blast : हरदा के विस्फोट हादसे पर बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, जांच को लेकर दी पूरी जानकारी

हरदा के विस्फोट हादसे पर बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, जांच को लेकर दी पूरी जानकारी!CM Mohan Yadav On Harda Firecracker Factory Blast

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 06:06 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 06:06 PM IST

CM Mohan Yadav On Harda Firecracker Factory Blast

CM Mohan Yadav On Harda Firecracker Factory Blast : भोपाल। आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन था। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। इससे पहले सदन में हरदा विस्फोट की घटना पर जमकर घमासान मचा रहा है। सीएम ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा हरदा हादसे के पश्चात घायलों के उपचार, उन्हें दी गई आर्थिक सहायता और तत्परता से किए गए प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।

read more : MP News : आज कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, मोहन सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप 

CM Mohan Yadav On Harda Firecracker Factory Blast : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री के संबंध में जानकारी एकत्र की गई है और सुरक्षा के प्रबंधन की जानकारी मांगी गई है, इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी नियमों का उल्लंघन हो कठोर कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरदा के हादसे के मामले में,कोई भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो जांच के बाद नहीं बचेगा, मामले में दोषी लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में पटाखा फैक्ट्रियों की जांच की जा रही है,राज्य शासन ने राहत और बचाव के साथ सभी कदम एक साथ उठाये,इस कारण इस हादसे से होने वाले नुकसान को कम करने में सफलता मिली,हादसा जितना भयावह था, उसकी भयावहता के अनुरूप प्रबंधन कर लोगों को बिना विलंब के उपचार के लिए अस्पतालों तक तत्परता से पहुंचाया गया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

शीर्ष 5 समाचार