MP News: सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में की गोवर्धन पूजा, प्रदेशवासियों के लिए की सुख, समृद्धि और मंगल जीवन की कामना

MP News: सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में की गोवर्धन पूजा, प्रदेशवासियों के लिए की सुख, समृद्धि और मंगल जीवन की कामना

MP News: सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में की गोवर्धन पूजा, प्रदेशवासियों के लिए की सुख, समृद्धि और मंगल जीवन की कामना

MP News | Photo Credit: CM Mohan Yadav X

Modified Date: October 21, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: October 21, 2025 4:39 pm IST

भोपाल: सीएम मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज सीएम हाउस में पारंपरिक विधि-विधान के साथ गोवर्धन पूजा की। इस अवसन पर उन्होंने मुख्यमंत्री ने निवास स्थित गौशाला में गायों की पूजा की और उन्हें गुड़-मिष्ठान खिलाया साथ ही गौमाता से आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल जीवन की कामना की।

सरकार की ओर से इस वर्ष प्रदेशभर में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने पहले ही निर्देश दिए थे कि सनातन परंपराओं से नागरिकों को जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर इस पर्व को मनाया जाए। उन्होंने कहा कि “गोवर्धन पूजा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि प्रकृति और गौ-संवर्धन का पर्व है। यह हमारी संस्कृति की आत्मा से जुड़ा उत्सव है।”

पूजा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुछ समय गौशाला में गायों के साथ बिताया। उन्होंने उन्हें स्नेहपूर्वक दुलारा और अपने हाथों से गुड़ व मिष्ठान खिलाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं से अपील की कि वे भी इस तरह की परंपराओं से जुड़ें ताकि भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की भावना और मजबूत हो सके।

 ⁠


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।