सीएम शिवराज ने किया विधायकों की स्वेछानुदान राशि को बढ़ाने का ऐलान, विदेशों में आलोचना को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कभी असत्य बयान नहीं देते, लेकिन आज पूरा असत्य का पुलिंदा पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका कद छोटा है लेकिन उनका व्यक्तित्व बड़ा है

सीएम शिवराज ने किया विधायकों की स्वेछानुदान राशि को बढ़ाने का ऐलान, विदेशों में आलोचना को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना
Modified Date: March 14, 2023 / 11:28 pm IST
Published Date: March 14, 2023 11:28 pm IST

CM Shivraj announced to increase the voluntary grant : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि विधायकों के स्वेछानुदान राशि को 25 लाख से बढ़ाया जाएगा। इशारे इशारे में मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को भी घेरा, कहा कि जब देश में आलोचना नहीं कर पाते तब विदेशों में जाकर आलोचना करते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डेढ़ घंटे तक सदन में भाषण दिया।

सीएम शिवराज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कभी असत्य बयान नहीं देते, लेकिन आज पूरा असत्य का पुलिंदा पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका कद छोटा है लेकिन उनका व्यक्तित्व बड़ा है लेकिन उन्होंने झूठा भाषण देकर अपना कद छोटा कर लिया है। गोविंद सिंह भोले हैं, मध्यप्रदेश से सीधे पहुंचकर लैटिन अमेरिका पहुंच गए।

read more: उद्धव ठाकरे, परिवार के खिलाफ जांच की मांग वाली याचिका खारिज, जुर्माना लगाया

 ⁠

सीएम ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बड़ी अनुशासनहीनता हुई है। इंदौर में लोगों ने होटल में ठहराने से इंकार कर दिया अपने घरों पर प्रवासी भारतीयों को रुकाया, लोग अपने घरों में प्रवासी भारतीयों पर पाया, भोजन खाना पानी आने जाने की व्यवस्था की। दुनिया तारीफ कर रही है लेकिन गोविंद सिंह कह रहे कि भाजपा कार्यकर्ता घुस गए।

सीएम ने कहा कि 15 महीने की सरकार में नरोत्तम मिश्रा के लोग जेल में थे। खानदान की खानदान के लोगों का ट्रांसफर कर दिया। इछावर के मंडल अध्यक्ष के स्कूल पर बुलडोजर चलाया। संजय पाठक गिरफ्तार करने के लिए एयरपोर्ट को छावनी बना दिया। सीएम ने कहा कि हमने बुलडोजर चलाए हैं, माफिया और बुरा करने पर बुलडोजर चलेगा, गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा।

read more: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, मेघा इंजीनियरिंग को 3,681 की परियोजना मिली

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को गाली दी जाती है। कांग्रेस के प्रदर्शन में हमारी पार्टी को गंदी गंदी गालियां देते हैं लोकतंत्र का मंदिर है। यह ईंट गारा का भवन नहीं है। आलोचना की जानी चाहिए लेकिन कमर के नीचे से वार नहीं करना चाहिए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com