भोपाल: CM Shivraj Asks Questions प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने में लगभग 10 महीने का समय है, लेकिन पक्ष विपक्ष के नेताओं ने सियासी तलवार अभी से खिंच ली है। सत्ता और विपक्ष के नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने आज पूर्व सीएम कमलनाथ पर सावालों पर बौछार कर दी। उन्होंने सवाल दागते हुए कमलनाथ से जवाब मांगा है।
CM Shivraj Asks Questions सीएम शिवराज ने कमलानाथ पर सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि कमलनाथ का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है। सवा साल की सरकार में एक भी वादा पूरा नहीं किया, लोगों को धोखा दिया और झूठ बोला है।
Read More: बेटा बना पिता की जान का दुश्मन, पैसे नहीं दिए तो उठाया हथियार और करने लगा ताबड़तोड़ वार
सीएम शिवराज का कमलनाथ से पूछा कि किसान को फसल बीमा का लाभ देने का वादा था। ग्रामसभा की अनुशंसा पर वचन पत्र में घोषणा की थी। क्या 18 महीने में आपने इसकी योजना बनाई? क्या किसानों के फसल बीमा का लाभ मिला? हमने 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के खातों में डाले हैं, जबकि कमलनाथ ने लोगों से सिर्फ झूठ बोला है। खुद झूठ बोलकर मुझे झूठा बता रहे हैं।
Agar Malwa News: किसी और के साथ इश्क लड़ा रही…
2 hours agoफसल नष्ट होने पर किसान न हो परेशान, सीएम ने…
2 hours ago