मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले- समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.. इस पोस्ट का किया जिक्र
CM Shivraj Singh said - Efforts are being made to break the society, mentioned this post : CM ने राज्य सरकार के कामों समेत अन्य मुद्दों पर बयान दिया है
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की कार्यशाला में शामिल हुए। सीएम ने नए कार्यशाला का उद्घाटन किया। वहीं सेमिनार को संबोधित किया। जिसमें राज्य सरकार के कामों समेत अन्य मुद्दों पर बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की सोफी को भाया पेंड्रा, दुनिया भर में करना चाहती है पॉपुलर, सीख रही स्थानीय बोली
सीएम शिवराज ने कहा कि सबसे बड़ी ड्यूटी है भारत किसी भी कीमत पर बटे ना। षड्यंत्र चल रहा है तोड़ दो, जातियों में बांट दो। मैंने देखा कुछ लोग जिनको विदेशो से धन मिलता है, कई तरह की चीजे फैला रहे है। मैंने एक पोस्ट देखी हिरण्यकश्यप और होलिका माता को जला दिया गया।
यह भी पढ़ें: यहां लगती है भूतों की अदालत.. गवाही के बाद दी जाती है सजा, अपनी समस्या लेकर दूर दराज़ से आते है लोग
कई तरह की चीजें फैलाई जा रही है, समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। जब उनको लगा कि भारत ऐसे कमजोर नहीं हो सकता। इसलिए भारत को ऐसा जातियों में बांट दो। इसे लेकर कई तरह के षड्यंत्र चल रहे हैं, सबसे ज्यादा ध्यान हमको ही रखना है।
यह भी पढ़ें: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, अंतिम दिन विनियोग विधेयक ध्वनि मत से पारित
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि हमारा इतिहास 5 हजार साल से ज्यादा पुराना है। न आदि है न अंत है। अपनी सनातन संस्कृति की तरफ देखता हूं तो मेरा रोम-रोम पुलकित हो जाता है। सनातन संस्कृति के ध्वज वाहक यहाँ एकत्रित है। सामाजिक न्याय सामाजिक समरसता के साथ, सामान्य वर्ग की पीड़ा को मै जानता हूं। गरीबी किसी वर्ग को देखकर नहीं आती। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव : कल नामांकन दाखिल करेंगी कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा, सीएम भूपेश भी रहेंगे मौजूद

Facebook



