सीएम शिवराज ने किसानों के हित में लिए कई अहम फैसले, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और एक्सपोर्टर्स के साथ हुई बैठक

सीएम शिवराज ने किसानों के हित में लिए कई अहम फैसले! CM Shivraj Takes Many Important Decisions for Farmers Benefit

सीएम शिवराज ने किसानों के हित में लिए कई अहम फैसले, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और एक्सपोर्टर्स के साथ हुई बैठक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: March 24, 2022 11:46 pm IST

भोपाल: Important Decisions for Farmers मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में दिल्ली में एक्सपोर्टर्स के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई अहम फैसले लिए।

Read More: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि पर BJP-JCCJ सहित 12 उम्मीदवारों ने भरा पर्च

Important Decisions for Farmers मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश गेहूं उत्पादन का केंद्र हैं और पिछले दो साल में 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ है। अगली फसल भी बहुत जबरदस्त आ रही है। मध्यप्रदेश के इस गेहूं को हम दुनिया भर में एक्सपोर्ट करेंगे। इस सिलसिले में हुई बैठक में CM शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश का जो गेहूं एक्सपोर्ट किया जाएगा उस पर मंडी टैक्स नहीं लगाया जाएगा।

 ⁠

Read More: शराब का पैसा जनता के विकास, पेंशन और नौकरी में काम आ रहा, किसी के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए: मंत्री कवासी लखमा

भोपाल में मंडी बोर्ड कार्यालय में एपीडा का कार्यालय है, यहां एक्सपोर्ट सेल के जरिए निर्यातकों को जो सुविधा चाहिए वो उपलब्ध कराएंगे। मध्यप्रदेश में एक लाइसेंस पर कोई भी कंपनी या व्यापारी गेहूं कहीं से खरीदी सकता है, वो चाहे कहीं से भी खरीदें। मंडी में नीलामी की प्रक्रिया और ऑनलाइन सुविधा है, इसके जरिए एक्सपोर्टर किसी स्थानीय व्यक्ति से पंजीयन करा गेहूं खरीद सकते हैं।

Read More: कलह की कांग्रेस…गुटों का गणित! दिल्ली में हुए मुलाकात के क्या है सियासी मायने?

गेहूं की वैल्यू एडिशन और गुणवत्ता प्रमाणीकरण के लिए प्रदेश की प्रमुख मंडियो में इंफ्रास्ट्रक्चर,लैब है, जिसे निर्यातक को उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश में किसानों से गेहूं निर्यातक को ग्रेडिंग करनी पड़ी तो इस पर जो खर्चा आएगा वो प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। निर्धारित ग्रेड और गुणवत्ता वाली फसल के प्रमाणीकरण के लिए प्रतिष्ठित एजेंसी से अनुबंध कर निर्यात के लिए व्यवस्था बनाएंगे। वहीं, रेलवे ने भरोसा दिया कि रैक की कोई दिक्कत नहीं आएगी। सीएम की गेहूं निर्यात नीति पर किसान नेता कक्काजी ने कहा कि इससे किसानों को फायदा होगा।

Read More: खैरागढ़ का ‘रण’…साख पर दांव! क्या है 2023 के पहले जनता का मूड?


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"