मुख्यमंत्री शिवराज आज करेंगे वन भवन का लोकार्पण, 4 मंजिला भवन में अधिकारियों के लिए 80 कक्ष

मुख्यमंत्री शिवराज आज करेंगे वन भवन का लोकार्पण, 4 मंजिला भवन में अधिकारियों के लिए 80 कक्ष! CM Shivraj will inaugurate Van Bhavan today

  •  
  • Publish Date - August 8, 2023 / 07:15 AM IST,
    Updated On - August 8, 2023 / 07:27 AM IST

CM Shivraj Singh

भोपाल: CM Shivraj will inaugurate Van Bhavan today मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 8 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तुलसी नगर, लिंक रोड क्रमांक-2 में स्थित वन भवन का लोकार्पण करेंगे। वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया भी उपस्थित रहेंगे।

Read More: #SarkarOnIBC24 : चुनावी ‘उमंग’, चढ़ेगा रंग? 137 दिन बाद राहुल गांधी की सदन वापसी, देश-प्रदेश की खबरों के साथ देखें खास कार्यक्रम Sarkar 

CM Shivraj will inaugurate Van Bhavan today प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वन भवन 2.91 लाख वर्ग फीट में 180 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित हुआ है। गुप्ता ने बताया कि इस वन भवन में 100 सीटर एक ऑडिटोरियम और 50 सीटर हॉल तथा 30 सीटर हॉल बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस भवन में कुल 3 ब्लॉक हैं। ए-ब्लॉक में 4 तल, सी-ब्लॉक में 3 तल और ई-ब्लॉक में 4 तल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें