12th marit Student get 25 thousand rupees today in bhopal for laptop

आज छात्रों के खाते में होगी पैसों की बरसात, प्रदेश के 78 हजार 641 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

Student get 25 thousand rupees today आज 10,500 विद्यार्थियों से सीधे रूबरू होंगे CM, लैपटाप के लिए 78 हजार 641 विद्यार्थियों को दी जाएगी राशि

Edited By :   Modified Date:  July 20, 2023 / 10:05 AM IST, Published Date : July 20, 2023/10:03 am IST

Student get 25 thousand rupees today: भोपाल। सीएम शिवराज आज प्रदेश के कक्षा 12वीं के बच्चों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। आज 20 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए प्रति छात्र के मान से 196 करोड़ 60 लाख से अधिक की राशि का छात्रों के खाते में भेजेंगे। इससे प्रदेश के 78 हजार 641 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

छात्रों को लेपटॉप खरीदने पर मिलेंगे पैसे

Student get 25 thousand rupees today: सीएम शिवराज सिंह चौहान 20 जुलाई को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में “प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह” में लैपटाप क्रय करने के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से 25 हजार रुपए राशि का अंतरण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सत्र 2022-23 कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए यह राशि अंतरित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं।

10,000 से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

Student get 25 thousand rupees today: कार्यक्रम में भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और भोपाल जिले के 10 हजार 359 विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी भी इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होंगे। शेष 47 जिलों में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। जहां इन जिलों के शेष 68 हजार 282 विद्यार्थी वर्चुअली सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सम्मानित होंगे।

ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा पर आखिर क्यों चुप है पीएम मोदी? कांग्रेस ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें- शुक्र बदलने वाले है अपनी चाल, गुरू भी होंगे वक्री बनने जा रहा ये राजयोग, इन राशियों के जातकों पर जमकर बरसेगी कृपा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें