प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों में पारा 10 डिग्री नीचे, अगले तीन दिनों तक शीतलहर की चेतावनी
राज्य के 18 स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे चला गया! Cold Wave Warning in These Area
भोपाल: Cold Wave Warning मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। रविवार को राज्य के 18 स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे चला गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
Cold Wave Warning आईएमडी भोपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले के मलाजखंड कस्बे में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
उन्होंने कहा कि भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इंदौर में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
Read More: प्रभास को डेट कर रही है कृति सेनन! वरुण धवन ने लगाई रिश्ते पर मुहर
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 18 स्थानों में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे चला गया। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

Facebook



