Collectors Transfer in MP : बदले गए इन जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी
Collectors Transfer in MP: Collectors and Commissioners of these districts changed, got new postings, orders issued
Collectors Transfer in MP
Collectors Transfer in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को कई जिलों के कलेक्टारों का स्थानांतरण किया गया था वहीं आज फिर मध्यप्रदेश सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों का फेरबदल किया है। जिसके लिए आदेश जारी हो चुका है। बता दें कि ग्वालियर एसपी के बाद ग्वालियर कलेक्टर और कमिश्नर भी बदले गए है। ग्वालियर संभाग का नया कमिश्नर डॉ सुदाम खाड़े को बनाया गया है।
Collectors Transfer in MP : तो वहीं इंदौर कमिश्नर माल सिंह भयड़िया भी हटाए गए है। ग्वालियर की नई कलेक्टर रुचिका चौहान होंगी। ग्वालियर कलेक्टर रहे अक्षय कुमार सिंह को मंत्रालय पदस्थ किया गया है। वहीं संजीव कुमार झा को चंबल संभाग कमिश्नर बनाया गया है।


Facebook



