Jabalpur News | Photo Credit: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News कांग्रेस एक बार फिर जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मज़बूत करने की कोशिशों में जुट गई है। पार्टी ने “संगठन सृजन” नाम से एक विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत दिल्ली से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक जमीनी नस को टटोलते हुए कार्यकर्ताओं का रिपोर्ट कार्ड शीर्ष नेतृत्व के सामने रखेंगे। जिसके बाद जिलों और ब्लॉकों में संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Jabalpur News जबलपुर में भी हरिद्वार से विधायक रवि बहादुर को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। जिन्होंने जबलपुर जिले के सभी ग्रामीण चारों विधानसभाओं के ब्लॉक में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की संगठन को मजबूत बनाने ब्लॉक अध्यक्ष समेत जिला अध्यक्ष जैसे पदों की नियुक्ति को लेकर रिपोर्ट तैयार की।
करीब 10 दिनों तक जबलपुर ग्रामीण में संगठन सृजन कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि बहादुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस संगठन सृजन अभियान के तहत हमने बड़े नेताओं और कांग्रेस की आखिरी पंक्ति के कार्यकर्ताओं के बीच को गैप बना हुआ, उसे खत्म करने का काम किया है और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के मार्गदर्शन पर गरीब, वंचित, शोषित दलितों की आवाज को कांग्रेस उठाने का काम करती रहेगी।