मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया नामों का ऐलान, खंडवा लोकसभा सीट से राज नारायण सिंह होंगे उम्मीदवार
Congress announces names for Madhya Pradesh by-election, Raj Narayan Singh will be candidate from Khandwa Lok Sabha seat
भोपाल : मध्यप्रदेश के तीन विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। कांग्रेस पार्टी नएक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने खंडवा लोकसभा सीट से राज नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं जोबट विधानसभा सीट से महेश पटेल और रैगांव विधानसभा सीट से कल्पना वर्मा को उतारने का फैसला किया है। अभी एक सीट के लिए नाम का ऐलान होना बाकी है।
read more : प्रियंका गांधी समेत 10 अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज, वकीलों से भी मिलने का नहीं मिला मौका
बता दें कि मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गई है। इसके साथ अब नामांकन का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा और दो नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है।

Facebook



