तेरे-मेरे हनुमान…सियासी घमासान! हनुमान जयंती को लेकर कांग्रेस-बीजेपी की तैयारियां जोरों पर

हनुमान जयंती को लेकर कांग्रेस-बीजेपी की तैयारियां जोरों पर! Congress-BJP preparations in full swing for Hanuman Jayanti

तेरे-मेरे हनुमान…सियासी घमासान! हनुमान जयंती को लेकर कांग्रेस-बीजेपी की तैयारियां जोरों पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: April 15, 2022 11:07 pm IST

रिपोर्ट- नवीन कुमार सिंह भोपाल: Happy Hanuman Jayanti 2022 : रामनवमी पर उपद्रव के बाद खरगोन को कर्फ्यू से अभी पूरी तरह राहत नहीं मिली है, लेकिन हनुमान जयंती को लेकर कांग्रेस-बीजेपी की तैयारियां जोरों पर है। बीजेपी नेताओं की तरफ से अपील की जा रही है कि हनुमान जयंती के मौके पर धूमधाम से जुलूस निकाले जाएं, जिसे लेकर प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।

Read More: धार्मिक आयोजन के नाम पर लगवाए बार बालाओं के ठुमके, भाजपा नेता ने की शिकायत तो सरपंच ने दी धमकी

Hanuman Jayanti दरअसल अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जाहिर है बहुसंख्यक वोटर्स को साधने बीजेपी और कांग्रेस कोई कसर नहीं रखना चाहती। हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस पूरे प्रदेश में आयोजन करेगी। छिंदवाड़ा में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ होगा। हिंदू वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ताकत के साथ तप कर रही है और बीजेपी पर तीखा प्रहार भी।

 ⁠

Read More: धरना स्थल का बिजली कनेक्शन कटा तो सड़क पर उतरे सविंदा कर्मचारी, 4 घंटे तक बंद रही बूढ़ा तालाब मुख्य सड़क पर आवाजाही

दूसरी ओर भगवा ब्रिगेड खरगोन दंगों के बाद कांग्रेस पर हावी है। दिग्विजय सिंह और पीएफआई के बीच रिश्ते तक निकाले जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह के ट्वीट से मचे बवाल के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ तगड़ी मोर्चाबंदी की है। बीजेपी को बैठे बिठाए कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने का मौका भी मिला। इस बीच बीजेपी ने भी अपने तमाम संगठनों को ये साफ कर दिया है कि बेखौफ होकर धूमधाम से हनुमान जयंती मनानी है।

Read More: राजधानी के ​फिनाइल फैक्ट्री में भीषण आगजनी, चपेट में आए कई घर

दरअसल अगले चुनावों में डेढ़ साल का वक्त बचा है। दिग्विजय सिंह के सेल्फ गोल से कांग्रेस उबरने की कोशिश कर रही है, लेकिन बीजेपी कांग्रेस के घावों पर नमक छिड़कने में पीछे नहीं है। खरगोन हिंसा का असर मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में नज़र आ रहा है। फिर भी राजनीतिक दल नाज़ुक मौके पर चुनावी मैनेजमेंट में जुट गए हैं।

Read More: ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफा, ठेकेदार ने कमीशन मांगने का आरोप लगाकर कर ली थी खुदकुशी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"