‘अविश्वास’ का चैलेंज…क्या होगा चेंज? आखिर क्यों पड़ी अविश्वास प्रस्ताव की जरूरत, सरकार को सदन में घेर पाएगी कांग्रेस?
‘अविश्वास’ का चैलेंज…क्या होगा चेंज? आखिर क्यों पड़ी अविश्वास प्रस्ताव की जरूरतः Congress brought no-confidence motion against Shivraj govt
Congress brought no-confidence motion
भोपालः मध्यप्रदेश में लोग हल्की ठंड का लुत्फ ले रहे हैं लेकिन विधानसभा के अंदर तापमान बढ़ा हुआ है। बुधवार को सदन में हाईवोल्टेज ड्रामा होने की संभावना है और इसकी पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है।
Read More : कल नहीं खुलेंगी शहर की ये दुकानें, इस वजह से व्यापारियों ने बंद रखने का लिया फैसला
दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है। स्पीकर ने इसे स्वीकार कर लिया है, जिसपर बुधवार को चर्चा होगी। कांग्रेस का दावा है कि चर्चा के दौरान मंत्रियों के कारनामों की पोल खुलेगी और बीजेपी सरकार एक्पोज हो जाएगी। कांग्रेस ने व्हिप जारी कर अपने विधायकों को सदन में रहने के निर्देश दिए हैं।
Read More : इतिहास रचने वाली विश्व कप टीम का भव्य स्वागत करेगा मोरक्को
हालांकि बीजेपी सरकार के तमाम मंत्री नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पर ही चुटकी ले रहे हैं। विश्वास सारंग कहते हैं कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पहले अपने विधायक दल का विश्वास हासिल कर लें। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा कि गोविंद सिंह को अविश्वास प्रस्ताव कमलनाथ के बारे में लेकर आना था।
Read More : अनूप कुमार रतन हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता नियुक्त
कांग्रेस ने आरोप पत्र में 51 बिंदुओं पर सवाल उठाए हैं और सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। बीजेपी विधायक भी फ्लोर पर हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। दोनों दलों के तेवर से साफ है कि सदन में तापमान बढ़ेगा और घमासान भी होगा लेकिन सवाल है कि अविश्वास के चैलेंज से क्या चेंज होगा?

Facebook



