Indore News: वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध प्रदर्शन के दौरान किया था ये काम
Indore News: वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध प्रदर्शन के दौरान किया था ये काम
UP Crime News| Photo Credit: IBC24 File Photo
- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हुए प्रदर्शन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे।
- कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और नफीस बाबा नामजद आरोपी, एक गिरफ्तार।
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की सख्त कार्रवाई।
इंदौर : Indore News मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और नफीस बाबा को नामजद आरोपी बनाया है।
Indore News मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध पुतला दहन किया गया था। बवाल उस वक्त मच गया, जब मौके पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने लगे। ये नारे न सिर्फ कार्यक्रम को विवादित बना गए, बल्कि अब इसने कानूनी पेंच भी खड़ा कर दिया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से ली और जांच के बाद वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और नफीस बाबा को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है।
डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि वीडियो की पुष्टि के बाद अनवर कादरी और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। अनवर कादरी को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।

Facebook



