MP Politics News: ‘कांग्रेस पागल हो गई है’, मुस्लिम गांव बनाने की मांग पर भड़के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा

MP Politics News:  मध्य प्रदेश में हिंदू गांव के बाद मुस्लिस गांव बनाने की मांग ने सियासी पारा हाई कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 12:00 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 12:05 PM IST

MP Politics News/ Image Credit: Rameshwar Sharma X Handle

HIGHLIGHTS
  • : मध्य प्रदेश में हिंदू गांव के बाद मुस्लिस गांव बनाने की मांग ने सियासी पारा हाई कर दिया है।
  • कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सीएम डॉ मोहन मुस्लिम गांव बनाने की अनुमति देने की मांग की है।
  • भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा कांग्रेस की मांग पर भड़क गए।

भोपाल: MP Politics News: मध्य प्रदेश में हिंदू गांव के बाद मुस्लिस गांव बनाने की मांग ने सियासी पारा हाई कर दिया है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सीएम डॉ मोहन यादव से एक बड़ी मांग कर दी है। अब्बास हफीज ने सीएम डॉ मोहन मुस्लिम गांव बनाने की अनुमति देने की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सोशल मीडिया में प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम यादव से सवाल किया कि, यदि देश का संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की अनुमति देता है, तो क्या उन्हें मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम, और सिख ग्राम बनाने की भी अनुमति मिल सकती है। इस बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस में तकरार तेज हो गई।

यह भी पढ़ें: CM Sai emotional in Manoj Kumar death: ‘देशभक्ति फिल्मों से बनाई पहचान’, अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर भावुक हुए सीएम साय, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात 

कांग्रेस की मांग पर भड़के विधायक रामेश्वर शर्मा

MP Politics News:  भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा कांग्रेस की मांग पर भड़क गए। विधायक शर्मा ने कहा कि, “हिंदू गांव परंपरागत हैं, और कांग्रेस पागल हो गई है। हिंदू गांव का उद्देश्य है कि सभी लोग सुरक्षित रहें, बहनें और बेटियाँ आज़ादी से घूम सकें।”

रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म के महान व्यक्तित्वों जैसे शिवजी महाराज, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह, गौतम बुद्ध, गुरु नानक, राम, कृष्ण, और महावीर की शिक्षा सभी को अमन-चैन और भाईचारे का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई इन सिद्धांतों का पालन करता है तो उसे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:MP Police TI Inspector Rape Case: टीआई पर रेप का मामला दर्ज! चलती कार में ड्राइवर के सामने किया सबकुछ…. पत्नी से तलाक कर शादी का दिया झांसा, युवती ने सौपें ये अहम सबूत

कांग्रेसियों के नापाक इरादों से ही बना था पाकिस्तान

MP Politics News:  बीजेपी विधायक ने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान का समर्थन करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा, “जिन्ना की गलती को भूलने का सवाल नहीं है, और कांग्रेसियों के नापाक इरादों से ही पाकिस्तान बना था। अगर कोई देश की गद्दारी करेगा, तो उसके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे।”