Home » Madhya Pradesh » MP Police TI Inspector Rape Case: Rape case registered against TI
MP Police TI Inspector Rape Case: टीआई पर रेप का मामला दर्ज! चलती कार में ड्राइवर के सामने किया सबकुछ…. पत्नी से तलाक कर शादी का दिया झांसा, युवती ने सौपें ये अहम सबूत
टीआई पर रेप का मामला दर्ज...MP Police TI Inspector Rape Case: Rape case registered against TI! Did everything in front of the driver
Publish Date - April 4, 2025 / 11:36 AM IST,
Updated On - April 4, 2025 / 11:36 AM IST
MP Police TI Inspector Rape Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बुआ जिले के थांदला थाने के टीआई पर रेप का मामला दर्ज,
भोपाल महिला थाने में युवती ने दर्ज करवाई FIR,
युवती ने पुलिस को सौंपे टीआई के खिलाफ तमाम सबूत,
भोपाल: MP Police TI Inspector Rape Case: झाबुआ जिले के थांदला थाने में पदस्थ थाना प्रभारी (टीआई) राजकुमार कुंसारिया के खिलाफ भोपाल महिला थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। युवती ने आरोप लगाया है कि जब टीआई अयोध्या नगर थाने में तैनात थे तब उन्होंने झूठ बोलकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
MP Police TI Inspector Rape Case: युवती का कहना है कि टीआई ने पत्नी से तलाक का झांसा देकर शादी का वादा किया लेकिन बाद में मुकर गए। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी टीआई ने उल्टा उस पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवा दिया। इस पूरे मामले की शिकायत युवती ने डीजीपी से की जिसके बाद जांच कर भोपाल महिला थाना पुलिस ने आरोपी टीआई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
MP Police TI Inspector Rape Case: युवती ने पुलिस को कई सबूत सौंपे हैं जिनमें बातचीत के ऑडियो-वीडियो और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी टीआई राजकुमार कुंसारिया वर्तमान में झाबुआ जिले के थांदला थाने में पदस्थ हैं। युवती ने आरोप लगाया कि शादी का झूठा वादा कर कई बार संबंध बनाए। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवाया। डीजीपी से शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस को आरोपी के खिलाफ कई सबूत मिले हैं।