कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने PCC चीफ जीतू पटवारी पर साधा निशाना, कहा- ‘तुम अध्यक्ष हो अपने पैर पर कब खड़े होगे’
Lakshman Singh on Jitu Patwari : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद अब प्रदेश में पार्टी अंदर की हाहाकार मचा हुआ है।
Lakshman Singh on Jitu Patwari
Lakshman Singh on Jitu Patwari : भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद अब प्रदेश में पार्टी अंदर की हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश में मिली कांग्रेस को शर्मनाक हार की जिम्मदारी ली है। तो वहीं कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की पोस्ट पर निशाना साधा है।
बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित हुआ। बैठक में श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जननायक श्री राहुल गांधी जी व कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या “मार्ग दर्शन”ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं,वो तुम्हे क्या मार्ग दर्शन देंगे?
— lakshman singh (@laxmanragho) June 8, 2024
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की इस पोस्ट पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या “मार्ग दर्शन”ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं,वो तुम्हे क्या मार्ग दर्शन देंगे?
तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या “मार्ग दर्शन”ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं,वो तुम्हे क्या मार्ग दर्शन देंगे?
— lakshman singh (@laxmanragho) June 8, 2024
बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीत हासिल कर परचम लहरया है। तो वहीं कांग्रेस को एक सीट भी नसीब नहीं हुई। यहां तक की कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाली छिंदवाड़ा सीट भी कांग्रसे ने इस बार गंवा दी है।

Facebook



