Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने फूंका आतंकवाद का पुतला, कहा- सरकार के साथ खड़े हैं हम, PM मोदी 56 इंच का सीना दिखाएं

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने फूंका आतंकवाद का पुतला, Congress MLA Arif Masood burnt the effigy of terrorism

Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने फूंका आतंकवाद का पुतला, कहा- सरकार के साथ खड़े हैं हम, PM मोदी 56 इंच का सीना दिखाएं
Modified Date: April 24, 2025 / 12:16 am IST
Published Date: April 23, 2025 5:18 pm IST

भोपालः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर मध्यप्रदेश में भारी आक्रोश है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ कई और अन्य संगठनों ने इस हमले की निंदा की। भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपनों समर्थकों और मुस्लिम समाज के लोगों के साथ आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लवामा के समय निष्पक्ष जांच हो गई होती तो यह घटना नहीं होती।पूरे देश को एक साथ खड़े होकर नफरत के खिलाफ आतंकवाद के खिलाफ ताकत से लड़ना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 56 इंच छाती की बात कही थी।विधायक ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं, 56 इंच का छाती दिखाइए।

Read More : Fadnavis on Pahalgam Terror Attack: ‘भारत को विभाजित करने का प्रयास था पहलगाम आतंकी हमला’.. यहां के सीएम का बड़ा बयान, मुआवजे का भी किया ऐलान 

वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि मैं पूरे घटनाक्रम की निंदा करता हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार ऐसी ऐसी ताकतों को नेस्तनाबूद करें।पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार और सेना के साथ खड़ी है।प्रदेश भर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।अल्पसंख्यक विभाग पूरे प्रदेश में आतंकवादियों का पुतला दहन करेगी।


Read More : CG Hindi News: देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़, सीएम साय मुंबई में सीएमएआई फैब शो 2025 में हुए शामिल 

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।