ग्वालियर: जिले में मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि विधायक समेत उनके 5 रिश्तेदारों ने मिलकर 46 हजार वर्ग फुट जमीन का सौदा किया था, जिसके 1 करोड़ 86 लाख रुपए लेने के बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं दिया।
वहीं, जब फरियादी ने पैसे वापस मांगे तो पैसे देने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद धोखाधड़ी के शिकार फरियादी ने पुलिस थाने जाकर शिकायत की। इस पर पुलिस ने विधायक समेत उनके 5 रिश्तेदारों पर केस दर्ज किया है। इधर फरियादी भीड़ के साथ आत्मदाह के इरादे से विधायक के घर पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने उसे रोका और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Read More: RSS पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर