‘नरोत्तम मिश्रा CM बनने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन शिवराज जी उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे..’ कांग्रेस विधायक ने कसा बीजेपी पर तंज
MLA Jaivardhan Singh: '‘नरोत्तम मिश्रा CM बनने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन शिवराज जी उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे..’ Congress MLA taunts BJP
Jaywardhan Singh on Kartikeya Chauhan
ग्वालियर। Congress MLA Jaivardhan Singh: कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पूर्व MLA ममता मीणा और नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है। विधायक ने एमपी के गृहमंत्री पर बयान देते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा को भाजपा छोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। शिवराज जी उन्हें सीएम बनने नहीं देंगे। नरोत्तम मित्रा CM बनने का बहुत प्रयास कर रहे हैं। BJP में जो गतिविधियां हो रही है,वो सबको पता है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
नशे की हालत में वाहन चला रहे शख्स ने की ऐसी हरकत, तो अदालत ने सुना दी सबक सिखाने वाली सजा
Congress MLA Jaivardhan Singh: वहीं पूर्व MLA रही ममता मीणा के वीडियो वायरल होने के संदर्भ में विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि ममता की गतिविधियों से हम पहले से ही वाकिफ हैं। उनको आम जनता को सम्मान देना चाहिए। जो उनका पैसों का लेनदेन का वीडियो वायरल हो रहा है वह बहुत गलत है, इससे गलत संदेश जाता है। इस मामले में वह स्पष्टीकरण दें।

Facebook



