MP Patwari Exam Scam Update : MP पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने BJP सरकार पर साधा निशाना, लगाए ये गंभीर आरोप
Sajjan Singh Verma tweet on MP Patwari scam : मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।
Sajjan Singh Verma tweet on MP Patwari scam
Sajjan Singh Verma tweet on MP Patwari scam : इंदौर। प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले को लेकर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को सैकड़ों अभ्यर्थी रैली के रूप में इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां धरना दिया। इस आंदोलन में कई कोचिंग क्लास संचालक भी मौजूद रहे। छात्रों ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना
Sajjan Singh Verma tweet on MP Patwari scam : इसी बीच कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि शिवराज के व्यापम भ्रष्टाचार के खिलाफ इंदौर में हजारों युवा कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर रहे!! इस भ्रष्टाचारी सरकार का एक ही मकसद है परीक्षाओं के नाम पर बेरोजगार युवाओं से फीस वसूलना और उनकी नौकरी किसी और को बेच देना।
शिवराज के व्यापम भ्रष्टाचार के खिलाफ इंदौर में हजारों युवा कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर रहे!!
इस भ्रष्टाचारी सरकार का एक ही मकसद है परीक्षाओं के नाम पर बेरोजगार युवाओं से फीस वसूलना और उनकी नौकरी किसी और को बेच देना।#PatwariExamGhotala #patwariscam #patwariscam2023 pic.twitter.com/AfT3awAyld
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) July 13, 2023

Facebook



