Gwalior News | Photo Credit: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News ग्वालियर से कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने अपना ही वोट चोरी होने का आरोप लगाया है। विधायक सतीश का कहना है कि SIR मैं बड़े पैमाने पर वोटों में हेर फेर किया जा रहा है। उन्होंने इलेक्शन कमिशन की मैपिंग दिखाते हुए कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र से कई मतदाताओं के वोट गायब किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब मैनें निर्वाचन मतदाता केंद्र में पता किया तो मुझे पता चला कि मेरा नाम 15 ग्वालियर विधानसभा में दिखाया जा रहा है। साथ ही वार्ड 57 के कुछ लोगों का नाम कहीं और क्षेत्र में है और दिखाया कहीं और जा रहा है। जब विधायक के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम जनता का क्या होगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य होने से लाखों लोग मतदाता सूची में आने से वंचित हो जाएंगे। मेरी मांग है कि लापरवाह बीएलओ के खिलाफ करते हुए मेरी मैपिंग मेरे मतदान केंद्र के अनुसार करवाई जाए। साथ ही ये भी आरोप लगाया है, मेरी विधानसभा में से हजारों लोगों के नाम जानबूझकर काटे जा रहे हैं। क्योंकि मैं जागरूक हूं, मुझे समय पर पता पड़ गया। इसकी शिकायत सतीश सिकरवार ने निर्वाचन आधिकारी से भी की है। वहीं, इस मामले में जांच की बात की जा रही है। साथ ही कहा है कि ग्वालियर जिले में 16 लाख 50 हजार से ज्यादा मतदाता है। लेकिन काम किया जा रहा है, जल्द SIR काम पूरा होगा।