Gwalior News: ‘जब विधायक के साथ ऐसा हो रहा..तो आम जनता का क्या होगा’, SIR के बीच कांग्रेस विधायक ने लगाया अपने ही वो​ट चोरी का आरोप, निर्वाचन अधिकारी की ये मांग

Gwalior News: 'जब विधायक के साथ ऐसा हो रहा..तो आम जनता का क्या होगा', SIR के बीच कांग्रेस विधायक ने लगाया अपने ही वो​ट चोरी का आरोप, निर्वाचन अधिकारी की ये मांग

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 07:09 PM IST

Gwalior News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विधायक सतीश सिकरवार ने लगाया वोट चोरी का आरोप
  • उनका नाम ग्वालियर-15 विधानसभा में दिखाया जा रहा है
  • उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर लापरवाह बीएलओ पर कार्रवाई की मांग की।

ग्वालियर: Gwalior News ग्वालियर से कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने अपना ही वोट चोरी होने का आरोप लगाया है। विधायक सतीश का कहना है कि SIR मैं बड़े पैमाने पर वोटों में हेर फेर किया जा रहा है। उन्होंने इलेक्शन कमिशन की मैपिंग दिखाते हुए कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र से कई मतदाताओं के वोट गायब किए जा रहे हैं।

Gwalior News मेरा नाम कही और दिखा रहा

उन्होंने कहा कि जब मैनें निर्वाचन मतदाता केंद्र में पता किया तो मुझे पता चला कि मेरा नाम 15 ग्वालियर विधानसभा में दिखाया जा रहा है। साथ ही वार्ड 57 के कुछ लोगों का नाम कहीं और क्षेत्र में है और दिखाया कहीं और जा रहा है। जब विधायक के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम जनता का क्या होगा।

MLA Satish Sikarwar News लगाया आरोप ये आरोप

उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य होने से लाखों लोग मतदाता सूची में आने से वंचित हो जाएंगे। मेरी मांग है कि लापरवाह बीएलओ के खिलाफ करते हुए मेरी मैपिंग मेरे मतदान केंद्र के अनुसार करवाई जाए। साथ ही ये भी आरोप लगाया है, मेरी विधानसभा में से हजारों लोगों के नाम जानबूझकर काटे जा रहे हैं। क्योंकि मैं जागरूक हूं, मुझे समय पर पता पड़ गया। इसकी शिकायत सतीश सिकरवार ने निर्वाचन आधिकारी से भी की है। वहीं, इस मामले में जांच की बात की जा रही है। साथ ही कहा है कि ग्वालियर जिले में 16 लाख 50 हजार से ज्यादा मतदाता है। लेकिन काम किया जा रहा है, जल्द SIR काम पूरा होगा।

इन्हें भी पढ़े:-

VIT Sehore Student Protest: VIT यूनिवर्सिटी के छात्रों के हंगामे के बाद सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, दिखाई सख्ती… जारी किया ये निर्देश

DGP-IGP Conference Raipur: रायपुर में तय होंगे विकसित भारत के लिए सुरक्षा के आयाम!.. DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद के अलावा किन चुनौतियों पर होगी चर्चा?.. जानें सब कुछ

सतीश सिकरवार ने क्या आरोप लगाया है?

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वोट की मैपिंग गलत है और मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर हो रहा है।

उनका नाम कहाँ दिखाया जा रहा है?

उनका नाम ग्वालियर-15 विधानसभा में दिखाया जा रहा है, जबकि वे ग्वालियर-57 वार्ड से जुड़े हैं।

उन्होंने किसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है?

लापरवाह बीएलओ (Booth Level Officer) के खिलाफ।