Congress Press Conference : PM मोदी के दौरे के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन मुद्दों को लेकर साधा निशाना
Congress Press Conference : पीएम मोदी के दौरे के बाद कांग्रेस की ओर से कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की।
Congress Candidate List 2023
Congress Press Conference : भोपाल। आज मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 35वां दौरा रहा। पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं शाम को पीएम मोदी के दौरे के बाद कांग्रेस की ओर से कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। जिसमें पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा गया।
Congress Press Conference : राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने कहा है कि एमपी की जनता हमारे लिए महत्वपूर्ण विषय,अगर कोई झूठ रत्न होता तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलता। मोदी जी आते हैं और कई जुमले छोड़कर चले जाते हैं। जिस रानी दुर्गावती को वो नमन कर रहे है वह उनकी आदिवासी की बेटियों पर मौन क्यों रहे पीएम। 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। सीधी सिवनी की घटना पर पीएम मोदी कुछ नहीं कहते है उज्ज्वला योजना के आंकड़े भाषण के दौरान गिनाए।
साधना भारती ने आगे कहा कि सिर्फ 15 प्रतिशत महिला लाभान्वित हुए है। 85 प्रतिशत लोग नहीं ले पाए योजना के लाभ। जिन्होंने एक बार रिफिल कराया वह दूसरी बार पैसे खर्च नहीं कर पाए। मोदी जी जवाब दे मध्य प्रदेश में महिलाओं से अत्याचार,कुपोषण,नाबालिक के साथ अत्याचार क्यों है।

Facebook



