Singrauli News | Photo Credit: FB Screengrab
सिंगरौली: Singrauli News मध्यप्रदेश में मारपीट, लूटपाट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की है। जिसके बाद वो फरार हो गए।
Singrauli News in Hindi मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिंगरौली जिले का है। जहां कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के साथ मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के घर अचानक घुस गए और उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिए हैं।
घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भास्कर मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मेरे घर में घुसकर मुझे और मेरे दो साथी के साथ मारपीट किया है और जो मेरे साथ हुआ है, जिसके चलते मेरा परिवार असुरक्षित है। हमले में मेरे घर का गेट तोड़ दिया गया है। पुलिस को फोन कर जानकारी दी है। फिलहाल गुंडे लोग भाग गए हैं।
घटना के बाद प्रवक्ता भास्कर मिश्रा कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात लोगों ने किस वजह से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।