Bhopal News : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, राजभवन का करेगी घेराव

Congress protest : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरने वाली है। महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति

Bhopal News : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, राजभवन का करेगी घेराव

Congress protest

Modified Date: March 10, 2023 / 04:41 pm IST
Published Date: March 10, 2023 4:41 pm IST

भोपाल : Congress protest : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरने वाली है। महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार और अदाणी के मामले में सरकार की चुप्पी के विरुद्ध कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहित सभी वरिष्ठ नेेता, विधायक और पदाधिकारी शामिल होंगे। जवाहर चौक से सभी पैदल मार्च करते हुए राजभवन की ओर जाएंगे और ज्ञापन देंगे।

यह भी पढ़ें : हंसा हंसा कर लोट पोट कर देगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये वेबसीरीज, क्या आपने देखा इसका मजेदार ट्रेलर… 

कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Congress protest :  प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह और मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजभवन का घेराव किया जाएगा। केंद्र सरकार अदाणी के मामले में जिस तरह से चुप्पी साधे है, वह आश्चर्यजनक है। आम आदमी के हजारों करोड़ रुपये डूब गए पर किसी को कोई चिंता नहीं है, न तो संसद में कोई उत्तर दिया जा रहा है और न ही किसी अन्य मंच पर कोई बात हो रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : आज ही निपटा ले बैंक से जुड़े सारे काम, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखें यहां 

परेशान है किसान

Congress protest :  इसी तरह महंगाई बेलगाम हो चुकी है। एक हजार 150 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिल रहा है। बेरोजगारी ऐसी है कि प्रदेश में तीस लाख से ज्यादा बेरोजगार पंजीयन कार्यालयों में दर्ज हैं। किसान उपज का उचित मूल्य न मिलने के कारण परेशान हैं। प्रदेश की बीजेपी सरकार का भी विरोध किया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने ऋण माफी देकर उन्हें राहत देने का काम किया था लेकिन शिवराज सरकार ने उसे भी बंद कर दिया। अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अत्याचार हो रहा है। महिला और बच्चियों के साथ अपराध में प्रदेश नंबर एक पर है। इन सभी मुद्दों को लेकर राजभवन का घेराव किया जाएगा। सभी जिला इकाइयों को लेकर इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। प्रशासन को अनुमति के लिए पत्र भी दे दिया है।

यह भी पढ़ें : इतिहास बनाएगी ये शादी! नेताजी की शादी में सलमान खान समेत तमाम हस्तियां होंगी शामिल, मोदी-मुर्मू को भी आमंत्रण

जीतू पटवारी को लेकर नहीं जारी किया गया है कोई सर्कुलर

Congress protest :  वहीं जीतू पटवारी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर हो रही सियासत के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी और उपाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि जीतू पटवारी को लेकर ऐसा कोई सर्कुलर नहीं है, जिसमें कहा गया है कि वो कार्यकारी अध्यक्ष नहीं है। अगर AICC ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, तो आगामी आदेश तक बने रहेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी जारी होने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष पद खत्म होने की बात कांग्रेस के नेता कह चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.