U-टर्न वाली सियासत! बजरंग दल को लेकर क्यों बदला कांग्रेस का स्टैंड?

U-टर्न वाली सियासत! बजरंग दल को लेकर क्यों बदला कांग्रेस का स्टैंड? Congress's stand changed regarding Bajrang Dal

U-टर्न वाली सियासत! बजरंग दल को लेकर क्यों बदला कांग्रेस का स्टैंड?
Modified Date: May 11, 2023 / 12:10 am IST
Published Date: May 11, 2023 12:10 am IST

भोपालः मध्यप्रदेश में इन दिनों बजरंग दल पर बैन को लेकर सियासत गरमा हुई है। कांग्रेस नेताओं ने इस पर बयान देकर इसे तूल दे दिया। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही कांग्रेस ने इस पर यूटर्न भी ले लिया। ये चुनावी साल का कैसा समीकरण है। सियासी दलों का कोई सिद्धांत भी है या सिर्फ मौकापरस्ती की राजनीति हो रही है।

Read More : फिल्म’ की सवारी.. चुनाव की तैयारी? क्या अब फिल्में भी राजनीति का विषय बन चुकी हैं? 

मध्यप्रदेश में जिस रफ्तार से घोषणाओं और बयानों की बौछार हो रही है, उतनी ही तेजी से सियासतदां यू टर्न भी ले रहे हैं। एक ओर प्रदेश सरकार ने ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का आदेश निरस्त कर दिया है तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता बजरंग दल बैन पर विवाद के बाद मुकर गए। कांग्रेस नेताओं के बयान पर भाजपा एक बार फिर हमलावर हो गई और मंत्रियों ने कांग्रेस को खुला चैलेंज दे दिया। कांग्रेस बड़ी मुश्किल से बहुसंख्यक आबादी को साधने की कोशिश कर रही है। इस बीच सज्जन सिंह वर्मा और कांतिलाल भूरिया के बयानों से समीकरण बिगड़ता देख कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना पड़ा।

 ⁠

Read More : जून में अमेरिका के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर दी जानकारी 

बहरहाल, एक ओर भाजपा मोदी मित्र अभियान के जरिए अल्पसंख्यकों को साधना चाहती है तो दूसरी ओर कांग्रेस अपनी हिंदूवादी छवि को स्ट्रांग करने में जुटी है। ऐसे में पल-पल बदलते बयानों को क्या अवसरवादी राजनीति कहना गलत होगा? क्या सियासी दल अपने सिद्धांतों और स्टैंड को लेकर स्पष्ट नहीं हैं और क्या ऐसे यूटर्न से विश्वसनीयता का संकट और नहीं गहराएगा?

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।