Constable Ranjit Singh admitted to hospital: अपने खास अंदाज से ट्रैफिक संभालने वाले डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

Constable Ranjit Singh admitted to hospital: अपने खास अंदाज से ट्रैफिक संभालने वाले डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

Constable Ranjit Singh admitted to hospital: अपने खास अंदाज से ट्रैफिक संभालने वाले डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

Constable Ranjit Singh admitted to hospital

Modified Date: September 19, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: September 19, 2025 6:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत सिंह अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
  • महिला ने लगाया दोस्ती के लिए दबाव बनाने और अनुचित प्रस्ताव देने का आरोप
  • विवाद के बाद रंजीत सिंह को पुलिस विभाग ने लाइन अटैच किया

इंदौर: Constable Ranjit Singh admitted अपने खास अंदाज में इंदौर का ट्रैफिक संभालने वाले डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके सीने में दर्द और घबराहट के चलते उन्हें निजी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एड​मिट किया गया है।

Constable Ranjit Singh admitted मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत सिंह हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे जब उनका नाम एक महिला को मैसेज करने के मामले में सामने आया था। बताया जा रहा है कि एक महिला ने वीडियो बनाकर उनपर दोस्ती करने के लिए मैसेज करने का आरोप लगाया था। इसके बाद रणजीत सिंह ने भी वीडियो बनाकर सफाई दी थी। इसके बाद अधिकारियों ने रणजीत को लाइन अटैच कर दिया।

दरअसल, राधिका सिंह नामक एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो जारी कर रंजीत पर दोस्ती के लिए दबाव बनाने और अनुचित प्रस्ताव देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। युवती के आरोपों पर रंजीत सिंह ने कहा था कि वह फेमस होने के लिए ऐसा कर रही है। इसी को लेकर युवती ने उसे गुस्सा दिखाया है।

 ⁠

रंजीत ने कहा है कि युवती ने लोकप्रियता पाने के लिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। तो वहीं, दूसरी तरफ पुलिस विभाग ने भी कांस्टेबल रंजीत सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है। गौरतलब है कि रंजीत सिंह अपने अनूठे डांसिंग स्टाइल से ट्रैफिक कंट्रोल करने की वजह से देशभर में पहचान बना चुके हैं।

इन्हें भी पढ़े

Koriya News: पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा, थाने में मंडरा रहा है मौत का साया, इस हाल में काम करने को हैं मजबूरी

Vodafone Idea Share Price: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से वोडा-आइडिया के शेयरों में आया तूफानी रुख, भाव 9 रुपये से नीचे आते ही निवेशकों में उत्साह… 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।