Home Minister Narottam Mishra's statement on Kamal Nath
Controversial slogans raised : भोपाल : मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बार फिर विवादित नारे लगे है ..खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में ‘सिर तन से जुदा…’ के आपत्तिजनक नारे लगे है .. खंडवा में ईद के जुलूस में विवादित नारे लगने के मामले में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जुलूस के सीडी और रिकॉर्ड की जांच कर रहे है .. गृहमंत्री ने कहा कि खंडवा के जुलूस में विवादित नारे के मामले में केस दर्ज किया गया है,जुलूस की सीडी और रिकॉर्ड मंगाए गए है,उनकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े: मुलायम सिंह के निधन के बाद बेटे अखिलेश का पहला रिएक्शन, ट्वीट कर कही ये बात
Controversial slogans raised ; इसके बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी,गौरतलब है कि खंडवा में ईद मिनादुन्नी के जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,इसमें कुछ लोग विवादित नारा लगाते दिख रही है ..इसके बाद हिंदू संगठनों ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत की है,जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वीडियो की जांच की जा रही है,वहीं, मुस्लिम समाज की तरफ से जुलूस में लड़ाई झगड़ा कर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।