Gwalior News : कौन-कौन बनेगा ओवैसी का जीजा…! करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा-‘अपनी फूफी को हमारे यहां भेज दें’
Controversial statement of National President of Karni Sena:करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने ग्वालियर में विवादित बयान दिया है।
Controversial statement of National President of Karni Sena
Controversial statement of National President of Karni Sena : ग्वालियर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने ग्वालियर में विवादित बयान दिया है। सूरज पाल ने ग्वालियर में करनी सेना की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ये विवादित बयान दिया है। जिसमें देश ओर प्रदेश के करनी सेना के पदाधिकारी शामिल होने आएं हुए थे। इस दौरान सूरजपाल सिंह ने कहा, महिल आरक्षण बिल ऐतिहासिक है, लेकिन औवेसी विरोध कर रहा है।
Controversial statement of National President of Karni Sena : मैं औवेसी से कहना चाहता हूं। अपनी फूफी को हमारे यहां भेज दें, करणी सेना के युवा उसके जीजा बनने के लिए तैयार है। मंच से युवाओं से उठाएं हाथ, बोले कौन-कौन बनेगा औवेसी का जीजा। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि विधानसभा और लोकसभा को लेकर करणी सेना से लोगों से कहा आप लोग तैयार रहें।
चुनाव आ रहा है। नेता आएंगे लेकिन जिसने आपके साथ वादा खिलाफी करीं है। लूट करी, डकैती करी है जिस नेता ने, अब वो आएं। उसके बाद आपको उसके चुनावी कैपेन में चोर-चोर कहकर बुलाना फिर वो आपके घर आएंगा, पैर पकड़गें। आपको बता दें कि सूरजपाल सिंह ने अपने पूरे भाषण के दौरान कई विवादित बातें कही है। इसके साथ ही करनी सेना की कार्यसमिति में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग हथियार लेकर पहुंचे थे। जिन्हें सूरजपाल ने बैठक में उठवाया भी है।

Facebook



