कोरोना ने बिगाड़ा न्यू ईयर सेलिब्रेशन, होटल, पब, और रेस्टोरेंट्स आज इतने बजे से हो जाएंगे बंद, देखें समय
राज्य सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए नाईट कर्फ्यू लागू किया है। जिसके चलते लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं मना पाएंगे।
भोपाल। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं फिर से पाबंदियां लगा दी गई है। जिसके कारण इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन फीका नहीं रहेगा। दरअसल कई राज्य सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए नाईट कर्फ्यू लागू किया है। जिसके चलते लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं मना पाएंगे।
यह भी पढ़ें: साल 2021 के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्सीज…सोनू सूद…आर्यन खान…ऐश्वर्या राय
राजधनी भोपाल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदियां लगाई गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। बता दें कि राज्य में नाईट कर्फ्यू लागू है। आदेश के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू किया गया है। वहीं आज न्यू ईयर जश्न को लेकर किसी तरह की छूट नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें: वो एक्टर जो साल 2021 में अपने पार्टनर से हो गए अलग, किसी का 15 साल तो किसी का 5 साल में टूट गया रिश्ता
आज भी अन्य दिनों की तरह होटल, पब, और रेस्टोरेंट्स में राज 11 बजे के बाद बंद हो जाएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की दस्तक के साथ ही कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने पाबंदियां लगाई है।
यह भी पढ़ें: भारत में Omicron variant से पहली मौत, 53 वर्षीय शख्स की थमी सांसें

Facebook



