mp municipal election results: मध्यप्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, बीजेपी ने खोला जीत से खाता

mp municipal election results: मध्यप्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, बीजेपी ने खोला जीत से खाता, यहां कांग्रेस को मिली जीत

mp municipal election results: मध्यप्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, बीजेपी ने खोला जीत से खाता

mp municipal election results

Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: July 17, 2022 10:01 am IST

mp municipal election results: राजगढ़/मंदसौर। भोपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाय की मतगणना शुरू हो गई है। यहां सबसे पहले 3000 डाक मतपत्रों की गिनती हो रही, इसके बाद EVM से गिनती शुरू होगी। काउंटिंग के दौरान टेबल पर महापौर, पार्षद के हर प्रत्याशी को केवल 1-1एजेंट रखने की अनुमति दी गई है। आज नगर निगम के 8 महापौर प्रत्याशी और 398 पार्षदों के भाग्य का फैसला होना है। भोपाल के 85 वार्डों की एक साथ काउंटिंग शुरू होगी। गौरतलब है कि महापौर के लिए 13 से 24 राउंड होंगे जिसके लिए 133 टेबल लगाई गई है।

ये भी पढ़ें- mp municipal election results: गिनती खत्म होते तक यहां नो-एंट्री, मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

mp municipal election results: प्रदेशभर में चल रही मतगणना के बीच धीरे-धीरे रुझान आने शुरू हो गए है। इसी बीच 2 नगर पालिका के रिजल्ट भी सामने आ गए है। राजगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 9 में बीजेपी ने जीत के साथ अपना खाता खोला है। यहां वार्ड नंबर 7 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी भावना शर्मा जीती है। वार्ड नंबर 9 से बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी संजय गुप्ता ने जीत हासिल की है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- चाची से रेप की कोशिश, विरोध करने पर रेत दिया गला, मौत

mp municipal election results: राजगढ़ की नगर परिषद सुठालिया में भी परिणाम आना शुरू हो गए है। यहां वार्ड नंबर 10 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी ओम प्रकाश पालीवाल की जीत हुई है। वार्ड नंबर 4 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी मंजू शिवहरे विजय हुई है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी अपना खाता वार्ड नंबर 5 से खोला है यहां कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी दूल्ला शाह की जीत हुई है।

ये भी पढ़ें- बुलडोजर चलवाना पड़ गया महंगा, कार्रवाई होने पर नौकरी से हाथ धो बैठे SDM….

mp municipal election results: इसके अलावा मंदसौर नगर पालिका के नतीजे भी सामने आने लगे है। इसमें वर्ड नंबर 9 से बीजेपी के नीलेश जैन ने जीत हासिल की है। नीलेश जैन 190 मतों से जीते है।

खबरे और भी हैं : IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...