mp municipal election results: ग्वालियर निगम के रुझान आए सामने, आप, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने की ये शिकायत

mp municipal election results: ग्वालियर निगम के रुझान आए सामने, आप, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने की ये शिकायत

mp municipal election results: ग्वालियर निगम के रुझान आए सामने, आप, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने की ये शिकायत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: July 17, 2022 10:40 am IST

ग्वालियर। mp municipal election results: नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतगणना शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही मतगणना में कई उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना नगर निगमों को आज नए महापौर मिलेंगे।

प्रथम चरण में 11 नगर निगमों में कुल 101 महापौर पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। पहले चरण में 44 जिलों के नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना होगी। इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं।

 ⁠

ग्वालियर नगर निगम में भी ईवीएम से काउंटिंग शुरू हो गई है। इसी बीच एक मामला सामने आया कि, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों प्रत्याशियों ने मतगणना के दौरान शिकायत की है। वार्ड 51, 54 ओर 49 के प्रत्यशियों ने ये शिकायत की है कि उन्हें और उनके अभिकर्ता को मतगणना कक्ष से बाहर कर दिया गया है। जबकि उन्होंने इस मामले कि शिकायत ARO से की है। इसके बाद भी उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…


लेखक के बारे में