Preparations for Lok Sabha Election Result : मतगणना की तैयारियां पूरी..! कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी पूरी जानकारी

Preparations for Lok Sabha Election Result: भोपाल में काउंटिंग को लेकर पुरानी केंद्रीय जेल में निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

Preparations for Lok Sabha Election Result : मतगणना की तैयारियां पूरी..! कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी पूरी जानकारी

Lok Sabha Election Phase 7th Voting

Modified Date: May 31, 2024 / 03:46 pm IST
Published Date: May 31, 2024 3:46 pm IST

Preparations for Lok Sabha Election Result : भोपाल। एमपी में निर्वाचन आयोग का पूरा फोकस मतगणना पर है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। राजधानी भोपाल में काउंटिंग को लेकर पुरानी केंद्रीय जेल में निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। राजधानी भोपाल स्थित मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद ट्रिपल लेयर प्रोटेक्शन व्यवस्था ईवीएम की सुरक्षा के लिए रखी गई है।

read more : Benefits Of Moong Sprouts: विटामिन से भरपूर है हरी अंकुरित मूंग, मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे 

वहीं CCTV और मतगणना के दिन के लिए एंबुलेंस, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की 29 संसदीय सीटों पर मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने 116 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। जिनकी निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। हर विधानसभा से 5-5 ईवीएम की वीवीपेट की पर्ची से मतों का मिलान भी करने के लिए अलग से बूथ बनाने के निर्देश भी निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं।

 ⁠

 

IBC24 से बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। हमने सभी जिला मुख्यालय पर निर्देशित किया है। सुबह 8 बजे से मतगणना बैलेट पेपर की गिनती से शुरू होगी। उसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती की जाएगी। गिनती के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। काउंटिंग में इलेक्शन कमीशन के सभी स्टैंडर्ड रेगुलेशन केे हिसाब से तैयारी की गई है। सुरक्षा व्यवस्था भी सभी मतगणना स्थल पर पूरी दुरूस्त की गई है। काउंटिंग की पूरी जानकारी प्रत्याशियों के एजेंट से हर राउंड के बाद शेयर की जाएगी। सभी विधानसभा की काउंटिंग के बाद रैंडमली पांच-पांच ईवीएम निकालकर वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान किया जाएगा। पारदर्शी तरीके से मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years