Jabalpur News : 5 साल की मासूम बेटी के साथ फांसी पर झूले दंपत्ति, एक ही कमरे में लटकते मिले तीन शव
5 साल की मासूम बेटी के साथ फांसी पर झूले दंपत्ति:Couple hanged with 5 year old innocent daughter in Jabalpur
Actor Aamir Raza Hussain passed away
Couple hanged with 5 year old innocent daughter in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के बिजना ग्राम में एक परिवार के तीन लोगों के फांसी लगाने की घटना से सनसनी फैल गई है। जब यह दिल दहलाने वाली घटना ग्रामीणों को पता चली तो वहां काफी भीड़ लग गई। इसी बीच पुलिस को खबर दी गई।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया और घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। बीती रात हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बिजना ग्राम निवासी 25 वर्षीय अखिलेश यादव, 21 वर्षीय अंजना यादव एवं 8 माह की बच्ची आराध्या यादव के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले ।
पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर काफी दिनों से मनमुटाव की स्थिति बनी रहती थी इसी बात को लेकर दोनों तनाव में चल रहे थे। जानकारी के अनुसार घटना दम्यिानी रात 12:00 बजे के बाद की बताई जा रही है घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
read more : किन्नर के घर पर हो गया कांड, घर की छत तोड़कर आए अंदर, फिर…

Facebook



