Karnataka Assembly Election 2023 : चुनाव के लिए 3632 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र , 21 अप्रैल को होगी जांच

चुनाव के लिए 3632 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र:3632 candidates filed nomination papers for Karnataka Assembly Election 2023

Karnataka Assembly Election 2023 : चुनाव के लिए 3632 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र , 21 अप्रैल को होगी जांच

Karnataka Assembly Election 2023 Live

Modified Date: April 21, 2023 / 12:33 pm IST
Published Date: April 21, 2023 12:55 am IST

Karnataka Assembly Election 2023 :  बेंगलुरू। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार तक 3,600 से ज्यादा उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई थी।

read more : DA Hike : इस प्रदेश के CM ने कर्मचारियों को दिया Double Gift! महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी, तबादलों को लेकर दिया ऐसा आदेश 

Karnataka Assembly Election 2023 :  कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कुल नामांकन में से 3,327 पुरुष उम्मीदवारों द्वारा 4,710 और 304 महिला उम्मीदवारों द्वारा 391 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जबकि एक नामांकन ‘अन्य लिंग’ के उम्मीदवार द्वारा दाखिल किया गया।

 ⁠

read more : किन्नर के घर पर हो गया कांड, घर की छत तोड़कर आए अंदर, फिर…

Karnataka Assembly Election 2023 :  बयान के मुताबिक, भाजपा के 707 उम्मीदवारों, कांग्रेस के 651 प्रत्याशियों, जद (एस) के 455 उम्मीदवारों और अन्य छोटे दलों के प्रत्याशियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। अधिकारियों के मुताबिक, एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years